आज देश संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मना रहा है। इस बीच राजस्थान के बामनवास के बौंली से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक का दावा है कि बौंली में अंबेडकर सर्किल पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान कुछ लोगों ने शिलान्यास पट्टिका तोड़ दी। मीना का दावा है कि कुछ लोग शराब पीकर आए और वहां चल रहे काम को रोकने की कोशिश की।
वीडियो में बामनवास विधायक को एसडीएम को फोन करते हुए यह कहते हुए देखा जा सकता है कि, "एसडीएम साहब, कायर मत बनिए, जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए।"
इंदिरा मीना ने 'X' पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आज बौंली में संविधान विरोधी और बाबा साहेब अंबेडकर विरोधियों के चेहरे बेनकाब हो गए। हमने 2022 में बौंली में अंबेडकर सर्किल बनवाया था, जिसका सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है, लेकिन बाबा साहेब की जयंती से कुछ घंटे पहले कुछ भाजपा विरोधी तत्वों, बाबा साहेब विरोधी लोगों ने शराब पीकर पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य रुकवा दिया और पिछले उद्घाटन की पट्टिका और टाइल्स तोड़ दी।"
उन्होंने आगे लिखा, "एक पुलिसकर्मी द्वारा वीडियो बनाकर पुलिस का अपमान करना, फिर भी पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को संरक्षण देना, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई न करना तथा प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को संरक्षण देना प्रशासन की कमजोरी को दर्शाता है। मैं इस शर्मनाक कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।"
मीना ने आगे लिखा, "बाबा साहब सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि करोड़ों दलितों, वंचितों और शोषितों की उम्मीद और आवाज हैं। उन पर हमला किसी प्रतिमा पर नहीं बल्कि उस संविधान पर है जिसने हमें समानता, समता और न्याय का अधिकार दिया है। भाजपा राज में महापुरुषों का लगातार अपमान हो रहा है और यह न सिर्फ चिंताजनक है बल्कि असहनीय भी है। ऐसी घटनाएं न सिर्फ समाज को बांटने की कोशिश है बल्कि भारत की लोकतांत्रिक बुनियाद पर भी हमला है।"
You may also like
सिंगापुर : पीएम लॉरेंस वोंग ने मई में होने वाले चुनाव से पहले वैश्विक अनिश्चितताओं की ओर किया इशारा
'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद बोले मंजिंदर सिंह सिरसा, 'कांग्रेस ने अंग्रेजों की नकल की'
राम जन्मभूमि सहित यूपी के चार जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
10 हजार करोड़ रुपए के डीप टेक फंड से देश में इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा : पीएचडीसीसीआई
जेवर एयरपोर्ट : इमरजेंसी रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश