अजमेर न्यूज़ डेस्क, पुष्कर सरोवर में मंगलवार को देव प्रबोधिनी एकादशी स्नान के साथ पंचतीर्थ स्नान शुरू हो गया। इसके साथ ही धार्मिक पुष्कर मेला शुरू हो जाएगा। जिसका समापन 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर सरोवर में महास्नान के साथ होगा। एक तिथि की हानि होने से पांच दिवसीय कार्तिक पंचतीर्थ स्नान इस बार चार दिन का होगा। धार्मिक मेले को लेकर जिला व प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
श्रद्धालु सरोवर में लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
कार्तिक पंचतीर्थ स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब शुरू हो गया है। दूर-दूर से बड़ी संख्या में धर्म बंधु पुष्कर पहुंच गए हैं। इनका तांता अनवरत जारी है। मंगलवार को अलसुबह ब्रह्म मुहूर्त में सरोवर में धार्मिक स्नान शुरू हो गया। तीर्थ पुरोहित पंडित दिलीप शास्त्री व रविकांत शर्मा ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक जगत पिता ब्रह्माजी ने पुष्कर सरोवर में सृष्टि निर्माण यज्ञ किया था। इसलिए इन पांच दिनों में सभी तैंतीस करोड़ देवी-देवता अंतरिक्ष की बजाय तीर्थराज पुष्कर की धरती पर मौजूद रहते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि इन पांच दिनों में ब्रह्म सरोवर में स्नान करने मात्र से व्यक्ति न केवल पापों से मुक्त होता है, बल्कि हजारों गुना अधिक पुण्य भी प्राप्त करता है। पद्म पुराण में भी भीष्म पंचक महास्नान का उल्लेख है।
सरोवर पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम
पंचतीर्थ स्नान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख घाटों, बाजार मंदिरों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हैं। घाटों और मंदिरों समेत चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। सरोवर पर पानी के स्तर को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टुकड़ी तैनात की गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने सरोवर में रबर की नावें तैनात की हैं।
You may also like
14 नवम्बर के दिन बजरंगबली की कृपा से बदलेगी इन राशियों की किस्मत
Maihar News: कार चला रहे नौसिखिया ड्राइवर ने मजदूरी कर रही युवती को रौंदा, घर में पसरा मातम
रोमांचक मुकाबले में भारत ने 11 रन से दक्षिण अफ्रीका को हराया
उद्धव ठाकरे का काफिला जांच चौकी पर रोका, चुनाव प्रचार को गए थे बेटे के साथ
SA vs IND: “मेरा सपना था, शब्दों में बयां नहीं कर…”, मेडन शतक के बाद तिलक वर्मा का रिएक्शन