Top News
Next Story
Newszop

Bharatpur नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखो की ठगी, केस दर्ज

Send Push

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, एसएमएस चिकित्सा विभाग जयपुर में कंपाउंडर पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो अलग-अलग लोगों से 5 लाख 55 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडि़तों ने मंगलवार को गांव नगली भवाना पोस्ट जाडला कठूमर निवासी 3 लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम पर रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गांव नगला खटौती थाना नदबई निवासी योगेश कुमार पुत्र बंशीसिंह जाटव व मनीराम पुत्र रामस्वरूप ने अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने बताया कि पीडि़त योगेश कुमार पुत्र बंशीसिंह जाटव ने दर्ज मामले में बताया कि निशा मीना, जितेन्द्र मीना व सचिन मीना निवासी नगली भवाना पोस्ट जाडला तहसील कठूमर जिला अलवर ने पीडि़त से एसएमएस जयपुर में चिकित्सा विभाग में कंपाउंडर पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 45 हजार रुपए ठग लिए।

पीडि़त ने आरोप लगाया है कि जब पीडि़त ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपए लौटाने से मना कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार पीड़ित मनीराम पुत्र रामस्वरूप जाटव ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि निशा मीना, जितेन्द्र मीना व सचिन मीना निवासी नगली भावना पोस्ट जाडला तहसील कठूमर जिला अलवर ने उसके बेटे को एसएमएस जयपुर में चिकित्सा विभाग में कंपाउंडर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़ित से 3 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित का आरोप है कि जब आरोपियों ने पीड़ित के बेटे की नौकरी नहीं लगवाई तो पीड़ित ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे। आरोपियों ने पीड़ित को रुपए लौटाने से मना कर दिया तथा जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Loving Newspoint? Download the app now