उपखंड क्षेत्र के एकता-निमोदा मार्ग पर डाडा नदी के पास नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। नदी में डूबे युवक को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया। उसे हाड़ौती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाधिकारी धारा सिंह मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी से चार दोस्त किराए की कार लेकर डांडा गांव की नदी पर नहाने आए थे। इस दौरान युवक रोहित (23) पुत्र मुनिराज मीना निवासी बाढ़ रामसर तहसील तलावड़ा जिला सवाई माधोपुर नहाने के लिए पुलिया से नदी में कूद गया।
उसे पानी में डूबता देख उसके साथ आए दो युवक कार लेकर मौके से भाग गए। वहीं, मौके पर बचे एक युवक ने आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। जिस पर नदी की पुलिया पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को पुलिया से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को हाड़ौती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
You may also like
कूटनीतिक संवाद मुहिम : दो और प्रतिनिधिमंडल विदेशों के लिए रवाना
योगी सरकार की विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं अपराधियाें को दिला रहीं सजा
रालोद के जिला अध्यक्ष बनने पर आचार्य नरेंद्र का हुआ जोरदार स्वागत, रालोद की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का किया आव्हान
24 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से
आईपीएल: रजत पाटीदार और पैट कमिंस पर क्यों लगा जुर्माना