भारत-पाक सीमा से सटे बीकानेर जिले में संभावित मॉक ड्रिल को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने आज संयुक्त रूप से नागरिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण कर मॉक ड्रिल की तैयारियों का जायजा लिया।
कलक्टर नम्रता वृष्णि ने संकेत दिए कि सीमा क्षेत्र में सायरन बजाया जा सकता है और आवश्यकता पड़ने पर गांवों को खाली भी कराया जा सकता है। उन्होंने कहा, "हम पहले से ही पूरी तरह सतर्क हैं। हमारी टीमों ने नागरिक सुरक्षा से जुड़े सभी संसाधनों का जायजा ले लिया है। मॉक ड्रिल के दौरान यदि सीमा क्षेत्र में कोई गतिविधि करनी पड़ती है तो गांवों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की योजना तैयार है।" पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जिले में कुल 10 सायरन पूरी तरह सक्रिय हैं, जिनका उपयोग मॉक ड्रिल के दौरान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी रणनीति बनाई गई है। इस अवसर पर नागरिक शिक्षा प्रशिक्षक दुर्गाराज सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि संभावित हवाई हमले की आशंका को देखते हुए आम जनता को मॉक ड्रिल के दौरान निर्देशों का पालन करने तथा अफवाहों से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
You may also like
आरिफ मोहम्मद खान आज लेंगे राज्यपाल की शपथ, 6 साल बाद बिहार को मिलेगा मुस्लिम गवर्नर ˠ
मौलाना: भारत से युद्ध जीतने के बाद माधुरी दीक्षित को ले जाऊंगा पाकिस्तान….
नमन धीर के गैरजिम्मेदार शॉट पर भड़के रोहित शर्मा, कैमरे में कैद हुआ गुस्सा; देखिए VIDEO
शनिदेव की शुभ छाया पड़ रही इन 6 राशियों पर, कारोबार में मिलेगा हजारो गुना फल
फूफा नाबालिग भतीजी के इश्क में गिरफ्तार, मेला घुमाने के बहाने घर से लेकर हुआ फरार, जानें