झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू जिले के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। उपभोक्ताओं से लोड बढ़ाने के नाम पर वसूली जाने वाली सिक्योरिटी राशि को एक बार आगामी आदेशों तक होल्ड कर दिया गया है। निगम की ओर से जिले में सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि जमा कराने के लिए नोटिस देने की तैयारी पूरी कर ली गई थी। लेकिन अब अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से इन नोटिसों को होल्ड कर दिया गया है। इसके चलते उपभोक्ताओं को फिलहाल यह नोटिस राशि जमा नहीं करानी है।
पांच लाख उपभोक्ताओं को राहत
अधिकारियों की मानें तो जिले के पांच लाख घरेलू उपभोक्ताओं को नोटिस देकर सिक्योरिटी राशि वसूली जानी थी। निगम की ओर से करीब पांच लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि जमा कराने के लिए नोटिस जारी करने थे। नोटिस देने की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया। लेकिन अब आगामी आदेशों तक सिक्योरिटी राशि को होल्ड कर दिया गया है। कृषि उपभोक्ताओं के नोटिस पहले ही होल्ड कर दिए गए थे। ऐसे में घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को यह सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करानी पड़ेगी।
इन उपभोक्ताओं को जमा करानी होगी सिक्योरिटी राशि
घरेलू व एग्रीकल्चर उपभोक्ताओं के अलावा अब सिर्फ बड़े उद्योग, मध्यम उद्योग, मिक्स्ड लोड, नॉन डोमेस्टिक, पब्लिक स्ट्रीट लाइट, लघु उद्योगों को सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी। निगम की ओर से यह राशि 800 रुपए से लेकर 7 हजार रुपए तक है। तय समय में राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटे जा सकते हैं। नोटिसों में मीटर के स्वीकृत लोड से कई गुणा तक बढ़ाया गया है। जबकि उपभोक्ताओं की ओर से लोड बढ़ाने का कोई आवेदन नहीं किया गया है।
You may also like
Baba Siddiqui: मर्डर का मुख्य आरोपी पकड़ा, अनमोल बिश्नोई से हुई थी बात, 10 लाख, हर महीने कुछ पैसे और दुबई ट्रिप के लिए किया मर्डर,
Dungarpur चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए गृह मतदान संपन्न
Jhunjhunu शेखावाटी रंगरेज समाज के 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न
पाकिस्तान से से भागकर भारत आई Seema Haider अब सोशल मीडिया से कमाती हैं इतनी मोटी राशि, जानकर उड़ जाएंगे होश
ऑफिस के काम के बीच करें S..! देश के राष्ट्रपति ये चौंकाने वाली सलाह क्यों दे रहे हैं?