दौसा जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के उलू कमालपुरा गांव स्थित आनंद आश्रम में मोनी महाराज शोभानंद भारती के सानिध्य में 5 हजार 121 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रविवार को महात्मा गांधी महाविद्यालय महुवा से भव्य एवं ऐतिहासिक कलश यात्रा प्रारंभ की गई। कलश यात्रा में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने पहुंचकर पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का स्वागत किया तथा मोनी बाबा से आशीर्वाद लिया और आमजन को इस कार्यक्रम की बधाई दी।
इस कलश यात्रा में 11 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया तथा सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया। यात्रा महात्मा गांधी महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मंडावर रोड होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर पहुंची। ऐसे में महुवा नगर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया। सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे तथा नगर में वन-वे यातायात व्यवस्था लागू रही।
विश्व हिंदू परिषद महुवा के प्रखंड अध्यक्ष उदयभानु घुसिंगा ने बताया कि यह कलश यात्रा उलुपरा स्थित आनंद आश्रम पहुंची। जहां 24 मई तक महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ का उद्देश्य सनातन संस्कृति की रक्षा, समाज में प्रेम बढ़ाना तथा युवाओं में अच्छे संस्कार विकसित करना है। 25 मई को यज्ञ प्रसाद भंडार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यात्रा 10 किमी पैदल चलकर यज्ञ स्थल पहुंची।
सड़क पर पानी का छिड़काव
रुद्र महायज्ञ व कलश यात्रा के मद्देनजर महुवा नगरवासियों व महिला श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए कलश यात्रा के मार्ग पर सड़क पर ट्रैक्टरों से पानी का छिड़काव किया गया तथा सड़क को ठंडा रखा गया।
एसी रथ पर सवार रहे संत
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए एसी रथ पर मोनी बाबा भी सवार थे। उनका आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में नगरवासी रथ के पास एकत्रित हुए।
कस्बे के रास्ते हुए जाम
कलश यात्रा में निकली हजारों की संख्या में महिलाओं की भीड़ और उन पर पुष्प वर्षा करने आए नागरिकों व अन्य श्रद्धालुओं के कारण कस्बे के रास्ते पूरी तरह से जाम हो गए। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सीओ रमेश चंद तिवाड़ी भी एसएचओ राजेंद्र मीना के साथ व्यवस्था बनाए रखते नजर आए। पुलिस लाइन सहित अन्य थानों से पुलिस जाब्ता और दौसा सहित महुवा, मंडावर, बालाहेड़ी, सलेमपुर से आरएसी के जवान मौजूद रहे। हाईवे पर कट पर कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कस्बेवासियों ने किया स्वागत
रुद्र महायज्ञ व कलश यात्रा को देखते हुए कस्बेवासियों ने कलश यात्रा में शामिल महिलाओं व संतों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत किया। कस्बे के मंडावर रोड चौराहे पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ताराचंद शर्मा के नेतृत्व में सड़क पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पूर्व उप प्रधान मिश्री देवी व पूर्व नगर परिषद सभापति विजय शंकर बोहरा ने भी उनका स्वागत किया। कस्बे में सैकड़ों स्थानों पर पानी की बोतलें बांटी गई।
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद से देश छो़ड़ कर जाने वाले प्रवासियों के लिए 1,000 डॉलर का दिया ऑफर, कहा- गिरफ्तारी से बचने के लिए ...
ACB Court Sends Banswara MLA and Associate to Two-Day Police Custody in ₹20 Lakh Bribery Case
जेल से बाहर आते ही गर्लफ्रेंड को बुलाया जंगल, फिर दोनों ने किया कुछ ऐसा हो गया लव स्टोरी का दी एंड 〥
मुफ्त में हीरे और खाल पाने का शानदार अवसर! फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स, 5 मई के लिए कोड यहां दिए गए हैं, अभी रिडीम करें
होटल में मिलने के लिए बॉयफ्रेंड को दिया न्योता. कमरे में पहुंचते ही गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, सुनकर रह जाएंगे हैरान 〥