Next Story
Newszop

राहुल गांधी विदेश में करते हैं देश का अपमान : अनिल राजभर

Send Push

लखनऊ, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विदेश में देश का अपमान करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की स्थिति पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बस चले तो वह राज्य को बांग्लादेश के हवाले कर दें।

राजभर ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश का अपमान करते हैं, जबकि ममता बनर्जी अपनी सरकार के संरक्षण में दंगे करवाती हैं। उन्होंने विपक्षी दलों की मानसिकता और गठबंधन की रणनीति पर भी सवाल उठाए।

राजभर ने कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी विदेश जाकर देश की प्रशंसा नहीं, बल्कि अपमान करते हैं। वह न सेना की तारीफ करते हैं, न देश के सिस्टम की। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के बावजूद वे लोकतंत्र और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं।"

उन्होंने दावा किया कि राहुल की बातों को देश की जनता गंभीरता से नहीं लेती। राजभर ने कहा, "देश में कोई उनकी बात नहीं सुनता, इसलिए वह विदेश जाकर देश को बदनाम करते हैं।"

पश्चिम बंगाल की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार के संरक्षण में दंगे होते हैं, लेकिन वह केंद्र सरकार और केंद्रीय बलों को कठघरे में खड़ा करती हैं। अगर ममता का बस चले, तो वे पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश को सौंप देंगी।"

उन्होंने केंद्रीय बलों की तैनाती को जरूरी बताया और कहा कि जरूरत पड़े तो और बल भेजे जाने चाहिए। राजभर ने सुप्रीमो पर तुष्टिकरण की राजनीति का भी आरोप लगाया।

विपक्षी गठबंधनों पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी एक-दूसरे को गाली देते हैं।

उन्होंने कहा, "लोकसभा, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनावों में विपक्षी दल एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते नजर आए। ये लोग जनता को नासमझ समझते हैं और ऊल-जलूल बातें करते हैं।"

राजभर ने विपक्ष पर मुद्दों की कमी का आरोप लगाया और कहा कि उनके नेता न किसान, न नौजवान, न महिलाओं, न स्वास्थ्य, न शिक्षा, न सुरक्षा और न कानून-व्यवस्था पर बात कर सकते हैं।

राजभर ने देश की आध्यात्मिक ताकत और सनातन धर्म के वैभव की चर्चा करते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों से देश की शक्ति पूरी दुनिया में फैल रही है।

उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बेवजह की बातें करते हैं। राजभर ने देश की जनता से ऐसी मानसिकता का विरोध करने की अपील की।

--आईएएनएस

एसएचके/

Loving Newspoint? Download the app now