राजस्थान के कोटा में एक महिला ने अपनी जेठानी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि देवरानी ने जमीनी विवाद को लेकर अपनी ही जेठानी पर पत्थर से जोरदार हमला किया, जिसके बाद जेठानी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन महिला की हालत बहुत गंभीर थी, जिसको देखते हुए महिला को दूसरी जगह रेफर कर दिया गया. फिर भी महिला की जान नहीं बचाई जा सकी और इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
ये मामला कोटा के चेचट थाना इलाके से सामने आया है, जहां के एक गांव में आलोद में रहने वाली एक महिला, जिसका नाम मोड़ी बाई है. उसने अपनी जेठानी पर पत्थर से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मृतक जेठानी का नाम शांति बाई था, जिसकी उम्र करीब 65 साल थी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया है.
शांति बाई की मौत हो गईमृतक शांति बाई के बेटे ने बताया कि इन दिनों उनके खेतों में काम चल रहा है. रोज की तरह शांति बाई खेत पर काम करने के लिए चली गई थी, लेकिन बुधवार को उन्हीं के खेत पर काम करने वाले कैलाश नाम के शख्स का शांति बाई के बेटे के पास फोन आया और उसने बताया कि शांति बाई खेत में खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई है. जानकारी मिलती ही दिनेश अपनी मां को देखने पहुंचा. वह अपनी मां को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन शांति बाई की मौत हो गई.
देवरानी-जेठानी के बीच झगड़ापुलिस को मामले की जानकारी दी गई. दिनेश ने अपनी चाची यानी शांति बाई की देवरानी मोड़ी बाई पर उसकी जेठानी यानी दिनेश की मां हत्या करने का आरोप लगाया. दिनेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन बंटवारे को लेकर चाची और मां का झगड़ा हुआ था. चाची ने मां के साथ गाली-गलौज की थी. इसी झगड़े में उन्होंने मां के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया और फिर खेत से फरार हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शांति बाई के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
You may also like
दैनिक राशिफल : बुद्धि प्राप्ति के साथ होगी पैसों की वर्षा, इन 4 तरीकों से करें गणपति पूजा
बहस में न्यायालय और उप राष्ट्रपति की चिंता
सिद्ध योग में भगवान सूर्य की कृपा से इन राशियों को मिलेगा चौतरफा लाभ, वीडियो राशिफल में जाने आज किसका पलटेगा भाग्य
ये 13 विटामिन सेहत के लिए जरूरी हैं, आज से करें डाइट में शामिल
रात के अंधेरे में लड़की की तरह करता था श्रंगार और फिर देता था मासूमों को खौफनाक मौत, मरने के बाद प्राइवेट पार्ट के साथ करता था....