पुणे : चिंचवड़ में एक महिला की बेटे की शादी से चार दिन पहले मौत हो गई. मृतक महिला का नाम आशा संजय गवली है. जिनकी उम्र 52 साल है. बताया जाता है कि उनके छोटे बेटे की शादी 4 नवंबर को होने वाली थी लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई. दरअसल शुक्रवार को आशा गवली पीने का पानी लेने के लिए सोसायटी में स्थित भूमिगत पानी की टंकी पर गई थीं. नीचे झुकते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह टंकी में गिर गईं. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटीं तो उनकी तलाश शुरू की गई. जैसे ही बेटे ने टंकी का ढक्कन खोला तो आशा गवली बेहोश मिली.
इसके बाद आशा गवली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. गवली परिवार में दो बच्चे हैं. छोटे बेटे की शादी 4 दिन बाद थी. आशा गवली के अचानक चले जाने से गवली परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से मोहननगर स्थित दुर्वा रेजीडेंसी में लोग दुखी हैं. पुलिस ने बताया कि एक 52 वर्षीय महिला की पानी की टंकी में गिरकर मौत हो गई. महिला के बेटे की 4 दिन बाद शादी थी. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
You may also like

'गुंडों से बचकर अभी घर आकर बैठी हूं', मिथिला की बेटी पुष्पम प्रिया को किससे डर, जानें

पाकिस्तान-बांग्लादेश का उदाहरण, स्थिति की चर्चा... प्रयागराज में CJI बीआर गवई ने डॉ. अंबेडकर का दिया उदाहरण

श्रीकाकुलम मंदिर भगदड़ : जगन मोहन रेड्डी ने लगाए लापरवाही के आरोप, 25 लाख मुआवजे की मांग

एक्टर ममूटी ने सीएम विजयन की 'अत्यंत गरीबी मुक्त' घोषणा के बीच केरल की सामाजिक प्रगति की सराहना की

पैरोंˈ के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी﹒





