जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय जयपुर की नगर तृतीय जयपुर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कारागार जयपुर(जयपुर सेंट्रल जेल) के जेल प्रहरी जगवीर सिंह को 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर की नगर तृतीय जयपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भाई फिरौती के केस में विगत 8 दिनों से जिला कारागार जयपुर में बंद है। जिसको जेल में परेशान नहीं करने की एवज में कारागार जयपुर(जयपुर सेंट्रल जेल) का जेल प्रहरी जगवीर सिंह 70 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल व उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए जेल प्रहरी जगवीर सिंह 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
You may also like
सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा, अगर टेनिस खेलते तो किसे चुनते अपना डबल्स पार्टनर
'स्पाइन' एक चिकित्सा चमत्कार, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कॉर्पोरेट आवश्यकता भी : गौतम अदाणी
अजय देवगन के 'फिंगर डांस मूव' पर काजोल ने कह दी ऐसी बात, लोग कह रहे- जाइए और आंखों की जांच करा लीजिए
Ravindra Jadeja ने तोड़ा महान Zaheer Khan का रिकॉर्ड, INDIA के Top-5 सबसे सफल गेंदबाज़ों की लिस्ट में मारी एंट्री
मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स में निवेश कर रहे हैं? ये जरूरी बातें नजरअंदाज न करें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!