
जयपुर । जवाहर कला केन्द्र में शुक्रवार से 'रंगरीत कला महोत्सव' की शुरुआत होने जा रही है। जेकेके द्वारा रंगरीत कला संस्थान के सहयोग से होने वाले महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा, इसका संयोजन वैदिक चित्रकार रामू रामदेव करेंगे।
2 से 11 मई तक कला गुरु और युवा कलाकार रामायण, महाभारत, पर्यावरण, संस्कृति जैसे विषयों पर चित्र बनाएंगे। प्रदेश के वरिष्ठ कलाकार युवाओं व बच्चों को रंगों की रीति समझाएंगे और चित्रकला के संस्कार देंगे। कला गोष्ठियों में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। चित्रकला से जुड़े विद्यार्थियों व कलाकारों के लिए कार्यशालाएं आयोजित होंगी जिनमें पारंपरिक चित्रण शैली, स्केचिंग, लाइन वर्क और रंग संयोजन का प्रशिक्षण मिलेगा। 10 मई से 18 मई तक गोविंद रामदेव और रामू रामदेव की दुर्गा सप्तशती पर आधारित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगेगी। वहीं महोत्सव के दौरान निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी 12 से 18 मई तक दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।
You may also like
यौवन को बरक़रार तो रक्त में जवानी का अहसास आ जायेगा, ऐसे करे सेवन 〥
IPL 2025 : वैभव के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और फिर फेल होने के बाद सुनिल गावस्कर ने दी ये चेतावनी
Weight Loss: रात को सोते वक्त ले 1 चम्मच, 15 दिनों में घुटने टेकने लगेगा मोटापा 〥
हस्त मुद्राओं के अद्भुत लाभ: सूर्य मुद्रा के फायदे और विधि
केरल में ट्रांसजेंडर कपल की अनोखी प्रेग्नेंसी की कहानी