
हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में 19,106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा चार अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी। परीक्षार्धी हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय की परीक्षा दे सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए दो मई से 21 मई तक आवेदन प्राप्त हुए। हाईस्कूल में 8400, इंटरमीडिएट में 10,706 कुल 19106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सबसे अधिक 4658 छात्र हरिद्वार जिले से पंजीकृत हैं जबकि सबसे कम 316 छात्र चंपावत से पंजीकृत हुए हैं।
हाईस्कूल में नौ विषय और इंटरमीडिएट में 27 विषयों में परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केंद्र बने हैं। हरिद्वार जिले के बहादराबाद और रुद्रपुर में छात्रसंख्या के आधार एवं भौगेलिक स्थिति के अनुसार 2-2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
You may also like
बिहार में बुलेट ट्रेन के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण
राधिका हत्याकांड : 5 खोखे का खुला राज, 4 गोली राधिका को लगी, एक कहां हुई 'मिस'
सुनो, जादू देखोगी…, छात्रा को स्कूल के कमरे में ले गया टीचर, की ऐसी हरकत, पहुंचा जेलˈ
स्वीडन में प्रतिभा दिखाएंगे हरियाणा के खिलाड़ी
पीड़ित व्यक्तियों को राहत देने व चालान पेश करने में देरी न होः कलेक्टर रुचिका चौहान