पश्चिम चम्पारण(बगहा)। बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड में एक सनकी बंदर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लगभग तीन महीना से यह बंदर लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है। करीब 70 लोग को काटकर घायल कर चुका है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर घरों में घुसकर छोटे बच्चों को काट लेता है और घसीटने लगता है। इतना ही नहीं, वह फ्रिज खोलकर खाने-पीने की चीजें भी निकाल ले जाता है, जैसे उसे किसी ने प्रशिक्षित किया हो, बंदर के डर से लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं।
स्थानीय निवासी सुशील मिश्रा, सनोज शर्मा और दिलीप जायसवाल ने बताया कि हरनाटांड में बंदर आतंक का पर्याय बन चुका है। धर्मजीत सिंह ने बताया कि उनके घर की दो महिलाओं को बंदर काट चुका है। एक दिन वह घर में घुसकर फ्रिज से फल लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ और दो वर्ष के बच्चों पर यह बंदर और अधिक आक्रामक हो जाता है।
लोगों ने कई बार इसकी जानकारी स्थानीय वन विभाग से लेकर डीएफओ कार्यालय तक दी, लेकिन अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ गई है।वहीं हरनाटांड वन क्षेत्राधिकारी शिव कुमार राम ने बताया कि बंदर के व्यवहार का अवलोकन कराया गया है। वह काफी चालाक है और पिंजरे में नहीं फंस रहा है। बंदर को पकड़ने की लगातार कोशिशें जारी हैं और वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। पीएचसी सूत्रों के अनुसार, अब तक 70 से अधिक लोग बंदर के हमले में घायल होकर इलाज के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल अस्पताल में एआरवी इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां