सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मानिकपुर रेलखंड पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। यहां मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रात करीब 2:54 बजे मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से भागलपुर जा रही यात्री ट्रेन (12336) की कपलिंग टूट गई। इससे तीन बोगियां अलग होकर पीछे छूट गईं।
हादसे के समय ट्रेन कॉशन (सावधानी) के कारण 10 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी रफ्तार पर चल रही थी। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा और एस-1 कोच को अलग करने के बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया। इसके बाद सोमवार सुबह करीब 7 बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
You may also like

सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा विनिर्माण की 7 परियोजनाओं को दी मंजूरी, आयात में कमी और बढ़ेगा रोजगार

उत्तराखंड में बाहरी वाहनों की एंट्री पर लगेगा टैक्स, सांसद नरेश बंसल ने बताया जरूरी

छठ पूजा: टीवी सितारों की दिल छू लेने वाली यादें और अनुभव

ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है,` क्लिक करके जाने पूरी खबर

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल की तत्परता से बची असहाय किशोर की जान





