भोपाल। आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को राज्य सरकार पुरस्कार स्वरूप एक करोड़ रुपये देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इसकी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश की बेटियों और देश की बेटियों ने जिस तरह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में धूम मचाई है, उसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं। छतरपुर की बेटी ने मान बढ़ाया है। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी खेलों में मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की भूमिका इसी तरह से रहेगी।
भविष्य में भी राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती रहेगी। एकदिवसीय महिला विश्व क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार चैम्पियन बनी है। मुम्बई में रविवार की रात खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। विश्व कप जीतने वाली टीम में मप्र के छतरपुर जिले के घुवारा की बेटी क्रांति गौड़ भी हिस्सा रही है। क्रांति ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बांधे रखा। उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में महज 16 रन दिए और टीम इंडिया की जीत में अपनी भूमिका निभाई।
You may also like

बच्चों कोˈ कान पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण﹒

ये हैˈ दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर क्रिकेटर 5 साल में टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध﹒

दिल्ली सरकार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों को तबादले, 16 आईएएस के साथ ही दानिक्स अधिकारी भी शामिल, देखें लिस्ट

100 सालˈ पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना, ऊंच नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश﹒

ये 2ˈ चीजें दांतों पर जमी पीली परत को करेंगी साफ, दांतों को मिलेगी मजबूती, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें इस्तेमाल




