बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के नादिया कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। नई आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर बिजली की केबल से उलझ गया, जिससे पोल गिर पड़ा और उसकी चपेट में दो बच्चे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रियान दायमा (3 वर्ष) पुत्र विश्राम दायमा निवासी वडली पाड़ा, भापोर और वियान निनामा (9 वर्ष) पुत्र गौतम निनामा निवासी नई आबादी, नादिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रियान अपने मामा के घर आया हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब डंपर चालक ने वाहन को समय रहते नहीं रोका। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शवों को उठाने से इनकार कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
You may also like

सऊदी अरब, UAE, कतर... दिल्ली विस्फोट के बाद भारत के साथ खड़े हुए मुस्लिम देश, आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज

रील के चक्कर में लड़कों ने दिखाया ऐसा खतरनाक स्टंट, वीडियो देख लोग बोले- पागलपन है ये तो

शेयर बाजार में तेजी का अनुमान, गोल्डमैन और HSBC ने दी 'ओवरवेट' रेटिंग, क्या लौटेंगे FIIs?

सूर्या हाफ मैराथन में साढ़े सात हजार धावक लेंगे हिस्सा, भारतीय सेना कर रही आयोजन

दुष्ट पतियों के लक्षण: पहचानें अपने साथी की असली पहचान




