
भोपाल । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविरों का आयोजन आज (सोमवार को) भोपाल की 85 स्वास्थ्य संस्थाओं में किए जा रहा है। इन शिविरों में पीपल्स मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अपोलो सेज, बीड़कर क्लिनिक, अशोका आईवीएफ सेंटर, यूनिक हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। निजी सोनोग्राफी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी भी की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शासकीय चिकित्सकों के साथ साथ निजी चिकित्सकों द्वारा भी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर परामर्श दिया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस माह 25 मई को अवकाश होने के कारण सोमवार को शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके पहले 9 मई को आयोजित शिविर में 1238 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई थी।
डॉ. तिवारी ने बताया कि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्ट तैयार कर जांच एवं परामर्श के लिए मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लाया जा रहा है। परामर्श एवं जांच के साथ-साथ हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का नियमित फॉलोअप भी किया जा रहा है।
You may also like
इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ने 11,928 करोड़ रुपए में बेची 5.8 प्रतिशत हिस्सेदारी
गांधीनगर में पीएम मोदी बोले, 'कटनी चाहिए थी जंजीरें, लेकिन 1947 में काट दी गईं भुजाएं'
मरी मां को अपशब्द, पिता की पिटाई... छोटे भाई की हत्या कर भागे बड़े भाई ने पकड़ाने के बाद किए बड़े खुलासे
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड
ऐलनाबाद के सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित शिविर में 121 लोगों ने किया रक्तदान