Next Story
Newszop

एटीएम काटकर 10.58 लाख की नकदी चोरी

Send Push
image

नागौर। नागौर जिले के गोगेलाव गांव में सोमवार तड़के बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को काटकर उसमें रखी 10 लाख 58 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। वारदात सोमवार तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बदमाश कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नकदी निकाल ली और फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया, जिससे उनके चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे पाए। घटना की सूचना मिलने पर बैंक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी सुरेश कस्वां ने बताया कि एटीएम में हाल ही में कैश जमा किया गया था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि गोगेलाव में यह एटीएम फरवरी 2024 में ग्रामीणों की मांग पर लगाया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां दिन-रात गार्ड की तैनाती नहीं रहती, जिससे बदमाशों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया।

Loving Newspoint? Download the app now