जयपुर । राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। मौसम के इस बदलाव से राज्य के अधिकांश शहरों में दिन-रात के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई।
इस कारण गुरुवार को कुछ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर कई जिलों में शुक्रवार दोपहर बाद दिख सकता है।
आसमान में बादल छा सकते हैं। वहीं, धूलभरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश, बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके लिए बीस जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
धौलपुर के एकटा गांव में गुरुवार रात बिजली गिरने से एक खेत में काटकर रखी गई फसल जल गई। मौसम विभाग के मुताबिक इस सिस्टम का असर 12 अप्रैल तक रहेगा, जबकि 14 अप्रैल से एक बार फिर से प्रदेश में गर्मी तेज होगी और हीटवेव का दौर शुरू होगा।
इससे पहले कल राज्य के दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा से लगते जिलों में आसमान में बादल छाए। झुंझुनूं, अलवर, सीकर, जयपुर, भरतपुर में दोपहर बाद बादल छाए और कुछ जगह धूलभरी आंधी चली।
भरतपुर-अलवर के यूपी से लगते इलाकाें में कुछ जगहों पर देर शाम को हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर में कल दिनभर आसमान साफ रहा और दिनभर धूप रही। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट होने से कई शहरों में रात में गर्मी कम रही। चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 22.5, जैसलमेर में 24.9, जालोर में 20.5, जोधपुर में 23.2 और अजमेर में 24.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
You may also like
जयपुर: ईडी ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी की
चीटियों के बारे में रोचक तथ्य: जानिए इनकी ताकत और समाजिक संरचना
पंजाब में कोमा से लौटे पति ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
Crude Oil Now Cheaper Than Milk and Curd: Will Petrol and Diesel Prices Drop Too?
Rajasthan: पायलट को मिलेगी राजस्थान की कमान! राहुल गांधी ने कर लिया फाइनल, कार्यकर्ताओं से कर दिया....गहलोत की होगी विदाई....