
उत्तराखंड : राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत होने से हड़कंप मच गया. बस की चपेट के आने से युवती की जान चली गई.उधर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती कुछ ही पलों में सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की. जानकारी के अनुसार हादसे के एक घंटे बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. चौकी इंचार्ज ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. महिला के बस की चपेट में आने का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि स्कूटी सवार महिला तेज रफ्तार बस की चपेट में आ जाती है हादसे का यह सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
You may also like
खटिया पर सोने के इतनेˈ चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत, जानिए इसके बड़े फायदे
इस धांसू SUV का 'जिगरा' देख Fortuner वाले भी हैरान, सीधे एवरेस्ट तक पहुंची गाड़ी
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बनˈ सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल
ENO से 3 गुना अधिकˈ ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ENG vs IND 5th Test Dream11 Prediction: बेन स्टोक्स या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team