ग्वालियर । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज (रविवार को) ग्वालियर – चंबल संभाग के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। दोनों संभागों में प्रवास के दौरान राज्यपाल पटेल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल आज अपरान्ह 2.35 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा दतिया पहुँचेंगे और यहां माँ पीताम्बरा मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से अपरान्ह 3.45 बजे दतिया जिले के ग्राम गोविंद नगर पहुँचेंगे। गोविंद नगर के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्यपाल पटेल हैलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 5.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पधारेंगे और यहाँ से व्हीआईपी सर्किट हाउस पड़ाव पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्यपाल पटेल 22 सितम्बर को प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। राज्यपाल अपरान्ह 2 बजे सड़क मार्ग द्वारा मुरैना जिले में स्थित करह धाम जायेंगे। यहाँ पर पूजा-अर्चना करने के बाद अपरान्ह 2.40 बजे मुरैना जिले के ग्राम धनेला पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह लगभग 4.20 बजे वापस व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुँचकर विश्राम करेंगे।
राज्यपाल पटेल 23 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पहुँचकर हैलीकॉप्टर द्वारा ओरछा जिला निवाड़ी के लिये प्रस्थान करेंगे।
You may also like
मर्दों की यौन शक्ति दस गुना तक बढ़ा देता है पान का पत्ता, दूरˈ करता है ये बीमारियां.
कन्हैयालाल मर्डर केस पर राजनीति तेज, गहलोत बोले- 'हमारी सरकार होती तो सालभर में मिल जाती सजा', BJP पर साधा निशाना
जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, अन्य फिल्में रही पीछे
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: संबंध बनाते समय ये 3 गलती करने वाले बहुत जल्दी हो जाते हैं नपुंसकता काˈ शिकार सच्चाई जान होश उड़ जायेंगे.ˈ
न्यूक्लियर बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.