मुंबई। महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई के कफ परेड स्थित मच्छीमार नगर में सोमवार को सुबह एक चॉल में आग से एक 15 वर्षीय लडक़े की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुंबई फायर ब्रिगेड के जवानों ने एक घंटे के भीतर आग बुझा दी, लेकिन इस घटना से इलाके में हडक़ंप मच गया। मुंबई नगर निगम के आपातकालीन प्रबंधन अधिकारी ने आज बताया कि आगजनी की यह घटना आज सुबह कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग, मच्छीमार नगर स्थित एक चॉल में अचानक आग लग जाने से हडक़ंप मच गया। आग इलेक्ट्रिक वाहनों की तीन बैटरियों, बिजली के कनेक्शन, तारों और घरेलू सामानों तक फैल गई। आग की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी, स्थानीय पुलिस और बेस्ट के जवान तुरंत मौके पर पहुँच गए। बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और चार लोगों को आग से निकालकर सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन 15 वर्षीय यश खोत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना में घायल हुए लोगों में देवेंद्र चौधरी (30) की हालत गंभीर है और उसका गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है। जबकि विराज खोत (13) और संग्राम कुरने (25) की हालत स्थिर बताई जा रही है। आग बुझाने के बाद, फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक संदेह है कि आग इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों से लगी होगी।
You may also like
दिवाली बोनस की जंग! कम पैसे मिले तो कर्मचारियों ने खोल दिए टोल गेट, लाखों का नुकसान और हजारों गाड़ियां फ्री में निकलीं
छत्तीसगढ़: सूरजपुर में शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
शिवसैनिकों ने मलिन बस्तियों व जिला अस्पताल में बांटी फल, मिठाई, मोेमबत्ती
राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने जलाया एक दीप शहीदों के नाम
पीएम मोदी ने जवानों संग मनाई दीपावली, मनोज तिवारी बोले- हमारा असली परिवार सीमाओं पर तैनात