
जोधपुर। शहर के कचहरी परिसर किसी काम से गए युवक के साथ 80 हजार की ठगी हो गई। किसी शातिर ने उसे मित्र बनकर कॉल किया और खाते में 80 हजार रूपये ट्रांसफर करवा लिए। बाद में उसने अपने मित्र से बात की तो इसका पता लगा। मामला अगस्त माह का है। पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे पर केस दर्ज कर अब अनुसंधान आरंभ किया है। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर नई सडक़ निवासी अनूप सोमंता पुत्र सौमित्र सोमंता ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह गत 19 अगस्त अपने किसी काम से कचहरी परिसर गया था, जहां पर आकाश नाम के शख्स का कॉल आया और खुद का उसका मित्र बताया। उसके साथ एक अन्य ने भी बात की थी। उसने रूपयों की जरूरत बताते हुए खाता संख्या दी फिर 80 हजार रूपये ट्रांसफर करवा लिए। पीडि़त का कहना है कि उसे ठगी का पता तब लगा जब उसने अपने मित्र से बात की। उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दी थी। अब कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से केस दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
You may also like
तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली पर भगदड़ से 38 की मौत
भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, सुनाया भजन
रूसी विदेश मंत्री बोले- यूरोपीय संघ या नेटो देशों पर हमला करने का इरादा नहीं
इन वजहों से एशिया कप फ़ाइनल में पाकिस्तान को हल्के में नहीं ले सकता भारत
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष के धर्म साहित्य सत्र की की अध्यक्षता