Next Story
Newszop

आज एमपी कैबिनेट बैठक , कई अहम प्रस्तावाें पर लगेगी मुहर

Send Push
image

भाेपाल । मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक आज मंगलवार काे मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव की अध्यक्ष में सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावाें पर मुहर लग सकती है। इसके बाद मुख्यमंत्री डाॅ यादव एक के बाद एक लगातार मैराथन बैठक करेंगे। जिसमें अलग अलग विभागाें की समीक्षा की जाएगी।

मप्र कैबिनेट बैठक में आज गाैशालाओं को प्रति गाय 40 रुपये सहायता अनुदान देने का प्रस्ताव आ सकता है। पहले यह अनुदान 20 रुपये था। अब इसे बढ़ाकर 40 रुपये करने का प्रस्ताव है। जल संसाधन विभाग की सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। बैठक में नगरीय विकास, जल आपूर्ति और वन परिक्षेत्र से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी और जल संवर्धन योजनाओं पर भी फैसला संभव है। मीटिंग में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।

सीएम मैराथन बैठकें लेंगे
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री डाॅ यादव मैराथन बैठकें लेंगे। मुख्यमंत्री डाॅ यादव मंगलवार दोपहर 12.30 बजे अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का प्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय शीर्ष समिति की मीटिंग करेंगे। दोपहर 1.30 बजे सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 2.30 से 03.15 बजे तक मंत्रालय में समय आरक्षित है। 3.15 बजे प्रधानमंत्री के अशोकनगर दौरे की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे। शाम 4 बजे वीसी के माध्यम से ग्वालियर के विवेकानंद नीडम आर.ओ.बी का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 4.30 से 5.30 बजे तक मुलाकात के लिए समय आरक्षित किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now