
भोपाल । मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ की एक्टिविटी है। जिसके चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। कई जगहों पर पेड़ भी गिरे। राजधानी भोपाल में रात को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। कई इलाकों में बिजली गुल रही। वहीं मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को भी 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश, जबकि 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भोपाल-इंदौर समेत 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 16 जिले ऐसे हैं, जहां आंधी की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा या इससे अधिक भी हो सकती है। 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक आंधी चल सकती है। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, धार और रतलाम में आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है।
गुरुवार रात को भोपाल समेत कई जिलों में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। राजधानी भोपाल में भी तेज आंधी चलने लगी। इसके बाद पानी गिरने लगा। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। इंदौर में भी रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। राजगढ़ और रायसेन में भी पानी गिरा। प्रदेश में मई के पूरे महीने में ही बारिश का दौर जारी है। पिछले 22 दिन से प्रदेश के किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। ऐसा ही मौसम अगले चार दिन यानी, 26 मई तक बना रहेगा। यानी, इस बार नौतपा की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ हो सकती है।
तापमान की बात करें तो गुरुवार को शिवपुरी, गुना और खजुराहो में तापमान अधिक रहा। सबसे गर्म शिवपुरी में 41.2 डिग्री, गुना में 41 डिग्री और खजुराहो में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। मलाजखंड सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा। सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा और रीवा में 34 डिग्री से कम दर्ज किया गया। गुरुवार को दिन के पारे में कुछ जगहों पर गिरावट देखने को मिली। सिवनी और सतना में 8.1 डिग्री, मलाजखंड में 6.8 डिग्री, छिंदवाड़ा में 7.9 डिग्री, मंडला में 5 डिग्री, रीवा में 7.6 डिग्री, ग्वालियर में 5.1 डिग्री और शिवपुरी में 3 डिग्री तक लुढ़क गया।
You may also like
झारखंड के चाईबासा में 12 वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
नॉर्वे : बगीचे में अचानक घुसा कंटेनर जहाज, बाल-बाल बचा बेडरूम में सो रहा घर का मालिक
नई 6-6-6 पैदल चाल: महीने भर में घटायें वज़न, पाएं स्वस्थ हृदय
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया साफ- पाक के परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत...
बारिश से आम की फसल को होता है भारी नुकसान, फसलों की सुरक्षा के लिए यह उपाय करें किसान