राजगढ़। कुरावर-तलेन रोड़ पर कलारी के सामने मंगलवार की रात तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, हादसे में पिकअप सवार चार लोग घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात कुरावर- तलेन रोड़ स्थित कलारी के सामने तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीबी 2925 ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी04 जीए 4047 को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार इकरामखां, कयूमखां, उमरखां और अतिउल्लाह खां निवासी कोटरीकलां गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका कुरावर के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि पिकअप सवार व्यक्ति सीहोर मंडी में लहुसन बेचकर गांव लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने समीउल्लाह(65) पुत्र सरदारखां निवासी कोटरीकलां की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए) बीएनएस, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like
LIC: रिटायरमेंट के लिए आप भी ले सकते हैं एलआईसी की ये नई स्किम, मिलेगी इतनी पेंशन की....
चेहरे को मिनटों में निखार देती है तुलसी, बस इस तरह से लगा लें तुलसी के ये फेसपैक ˠ
सिरसा के भरोखा स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती पर संगम स्कूल भरोखां में भव्य कार्यक्रम आयोजित
बोमन के बाद 'तन्वी द ग्रेट' में जैकी श्रॉफ की एंट्री, अनुपम ने दिखाई 'ब्रिगेडियर जोशी' की झलक
धोनी अभी भी सीएसके के अहम खिलाड़ी, उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल : संजय बांगड़