Top News
Next Story
Newszop

अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने किया इनाम का ऐलान, मृतक के परिजनों ने मांगी फांसी

Send Push
image

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखण्ड के रूपनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में खूनी संघर्ष में गोलियां चलने से एक मजदूर की मौत के बाद समूचे क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात है वहीं अजमेर रेंज पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जगह—जगह दबिश दे रही है। अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए अपराधियों का सुराग बताने वाले को 50—50 हजार रुपये ईनाम का ऐलान किया है। समूचे घटना का दुखद हिस्सा है कि इस मामले में मौके पर तनाव होने की आशंका क्षेत्रीय सरपंच ने पहले से ही रूपनगढ़ पुलिस थाने को दे दी थी। पुलिस के लोग मौक पर भी गई किन्तु इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और दिखावा कर लौट आए। मौके पर काफी देर तक बलवा होने के बाद भी पुलिस ने गंभीर प्र्यास नहीं किए और नतीजा रहा कि मौके पर गोली चल गई।

भूमाफिया की चलाई गोली से मरने वाले बेगुनाह रामसर निवासी शकील के परिवारजनों का अब बुरा हाल है। शकील के परिवार में पत्नी आसमीन व चार बच्चे हैं जिसमें दो पुत्र व दो पुत्रियां शामिल है। एक पुत्र बोल नहीं सकता है । शकील के समाज बंधुओं ने शकील की लाश अस्पताल की मोर्चरी से उठाने से पहले जिला प्रशासन से परिवार को मदद दिलाने और अपराधियों को फांसी देने की मांग की। इस बीच वे देर रात से अस्पताल के बाहर की धरने पर बैठे रहे। एसडीएम पदमा देवी धरना स्थल पर पहुंची और समझाइश की गई। समझौते के बाद मृतक शकील के परिवारजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने की स्वीकृति दी। वहीं अजमेर रेंज आईजी ओम प्रकाश ने दाे आरोपिताें पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।


मामले के पूर्व विधायक के बेटे भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य आरोपित बलभाराम जाट का नाम सामने आया है। बलभाराम जाट हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि बलभाराम ने जेल से ही अपने भांजे के मोबाइल से एक दिन पहले पीड़ित को धमकाया था। पीड़ित को धमकी दी थी कि जमीन पर काम किया तो जान से मारे जाओगे। अब पुलिस बलभाराम को जांच के दायरे में लेकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मौके पर हुई फायरिंग में ठेकेदार नारायण को भी जबड़े में गोली लगी थी। जिसका अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में उपचार जारी है। गोली जबड़े से होते हुए रीड की हड्डी में जाकर फंस गई है मृतक की पत्नी आसमीन ने बताया कि उसका पति वेल्डिंग का काम करता था। सुबह आठ बजे टिफिन लेकर काम पर गया था। दोपहर एक बजे सूचना मिली कि उसकी गोली लगने से मौत हो गई। उसने कहा कि उसका पति ही पूरा घर चलाता था। उसके चार बच्चों में एक बच्चा तो बोल नहीं पाता है। उसने परिवार के भरण पोषण के लिए जिला प्रशासन और सरकार उसे मदद की मांग की और अपराधियों के लिए फांसी मांगी।

Loving Newspoint? Download the app now