भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) धार जिले से प्रदेश के 85 लाख से अधिक किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। योजना के हितग्राही किसानों को दो-दो हजार रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। योजना के तहत किसानों को कुल 1702 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी।
जनसम्पर्क अधिकारी अनिल पटले ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को वर्ष में कुल 6000 रुपये तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। हितग्राही किसानों को योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 की प्रथम किस्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा आज धार जिले के ग्राम उमरबन से किया जावेगा। विधायक, सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लाक स्तर पर विधिवत आमंत्रित कर, ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा। समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे। https://webcast.gov.in/mp/cmevents लिंक से जुड़कर कार्यक्रम को देखा व सुना जा सकेगा।
मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से प्रदेश के लगभग 85 लाख से अधिक किसानों को 1702 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। योजना की शुरुआत से अब तक किसानों को कुल 11 किस्तें दी जा चुकी है। आज किसानों को 12वीं किस्त जारी की जाएगी।
You may also like
हार्वर्ड विश्वविद्यालय में यहूदी विरोधी और इस्लामोफोबिया का साया, रिपोर्ट जारी की, किया बदलाव का वादा
मुख्यमंत्री साय आज लेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक
जंगलों में चोरी-छिपे चल रही थी ज़हर की फैक्ट्री, पुलिस ने पकड़ा तो खुली चौंका देने वाली सच्चाई!
कोलकाता के होटल में भीषण लगी आग से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
तीन दोस्तों ने मिलकर रचा 'पनीर स्कैम', सेलाकुई से चकराता तक फैली थी सप्लाई