
इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार को) इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। दरअसल, स्वच्छता में लगातार देश का मान बढ़ाने वाले इंदौर शहर के सफाई मित्रों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव की गरिमामय उपस्थिति में “स्वच्छता से ही सेवा अभियान ” अंतर्गत एक भव्य आयोजन प्रातः 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आयोजित किया गया है।
इदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने करकमलों से सफाई मित्रों का सम्मान करेंगे तथा उनके साथ स्नेह भोज भी करेंगे। इंदौर की स्वच्छता की रीढ़ माने जाने वाले इन कर्मवीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 60 करोड़ रुपये की लागत से 50 नवीन इलेक्ट्रिक एसी बसों का शुभारंभ भी किया जाएगा। ये पर्यावरण हितैषी बसें शहर की यातायात व्यवस्था को नई दिशा देंगी तथा आम नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। साथ ही 7 करोड़ रुपये की लागत से रणजीत हनुमान मंदिर पुनर्विकास कार्य का भूमिपूजन भी किया जाएगा। यह कार्य मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, विधायकगण, सभापति, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण तथा सफाई मित्र और नागरिकगण उपस्थित रहेंगे।
You may also like
ट्रंप का पीएम मोदी को 'ग्रेट प्राइम मिनिस्टर' बताने के बाद दोनों देशों के कैसे होंगे रिश्ते?
राजस्थान: भारी जलस्तर बढ़ने पर जवाई बांध के खोले गए 7 गेट, जालोर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में यहां` राेजान लगती है सेल मिल जाते हैं 500 रुपये में ब्राइडल लहंगे
Bigg Boss 19: कुनिका ने तान्या को कहा मगरमच्छ और फरहाना को गिरगिट, दूसरे हफ्ते के अंत में हुई वाइल्डकार्ड एंट्री
पटौदी महल में` भूतों का डेरा आधी रात को सुनाई दी चीखें बहू ने कहा– किसी ने मारा थप्पड़