Next Story
Newszop

आप्रेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक पर नालंदा में गुंजा जयघोष

Send Push
image

नालंदा। भारतीय सेना द्वारा बुधवार की सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया और कई आतंकियों को मार गिराया गया। इस ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई की सूचना मिलते ही गुरुवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में जश्न मनाया। इस दौरान ‘भारतीय सेना ज़िंदाबाद’ कि जयघोष किया और मिठाइयाँ बाँटी गईं। साथ हीं अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इज़हार किया गया। आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने देश की सेना और नेतृत्व को सलामी भी दी गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आतंकियों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा। सेना को खुली छूट देते हुए उन्होंने टारगेट तय कर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसका नतीजा आज सबके सामने है। यह भारत के पराक्रम और आत्मबल का प्रतीक है।

Loving Newspoint? Download the app now