जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। रविवार को बाड़मेर और जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर में अप्रैल के पहले सप्ताह में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पिछले 56 वर्षों का सर्वोच्च स्तर है। वर्ष 1998 में इसी अवधि में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 14 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है और अगले दो से तीन दिन तक गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं जताई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अचानक बढ़ी गर्मी को देखते हुए आमजन को सावधानी बरतने और स्वयं को हाइड्रेट रखने की सलाह दी है। रविवार को बाड़मेर सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री और न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 6.4 डिग्री अधिक है। वहीं, जैसलमेर में भी तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा और लू चलती रही।
प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री, अजमेर में 40.8, भीलवाड़ा और वनस्थली (टोंक) में 41.6, कोटा में 42.4, उदयपुर में 40.9, जोधपुर में 43, बीकानेर में 43.3, चित्तौड़गढ़ में 43.2, चूरू में 42.4, श्रीगंगानगर में 41.7, जालोर में 42, पाली में 41.2, डूंगरपुर में 41.1 और अन्य शहरों में भी तापमान 40 डिग्री के पार रहा। रविवार को प्रदेश के कुल 22 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि 12 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के पांच संभागों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे आंधी और बारिश हो सकती है। इस मौसम परिवर्तन से आमजन को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
You may also like
इंदौरः पीथमपुर ईकोनॉमिक कॉरिडोर में फिर मिली 40 बीघा जमीन की सहमति
झील महोत्सवः हाट एयर बैलून, पैरामोटरिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद उठा रहे पर्यटक
IPL 2025: मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर
IPL 2025: हार्दिक पंड्या ने क्रुणाल को बैक टू बैक छक्के मारे, बड़े भाई ने चंद मिनट में ही गहरा जख्म दे दिया
डॉक्टर कार्ल टेंजलर की खौफनाक कहानी: लाश को दुल्हन बनाना