ठाणे : शाहपुर तालुका के गांदुलवाड गांव स्थित एक फार्महाउस में 75 साल की महिला की हत्या कर दी गई, जबकि उनकी 97 साल की मां पर भी बेरहमी से हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिवाजी बलवंत धसाडे (25) को गिरफ्तार कर लिया है.घटना 18 और 19 अगस्त की दरम्यानी रात की है. पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान वीणा दौलतराम हरपालानी (75) के रूप में हुई है, जबकि उनकी मां लक्ष्मी नारायणदास दलवानी (97) गंभीर रूप से घायल हैं.
पुलिस का कहना है कि आरोपी गहनों की चोरी करने के इरादे से फार्महाउस में दाखिल हुआ था. उसने वीणा हरपालानी पर लोहे जैसे भारी वस्तु से हमला कर उनकी हत्या कर दी और उनकी मां को भी बुरी तरह घायल कर दिया.घटना की जानकारी मृतका के भाई ने दी, जिसके बाद 19 अगस्त को खिनावली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 109 (हत्या का प्रयास), 311 (डकैती और गंभीर चोट पहुँचाने का प्रयास), 332(b) (घर में घुसपैठ कर अपराध) सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है.
स्थानीय अपराध शाखा ने जांच में सहयोग किया. पुलिस ने इलाके में काम करने वाले मजदूरों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ की. तकनीकी इनपुट और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिवाजी धसाडे को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार कर लिया है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने लूटपाट और हत्या की वारदात अकेले ही अंजाम दी थी. फिलहाल घायल महिला का इलाज जारी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य आपराधिक कनेक्शन और चोरी किए गए गहनों की बरामदगी पर काम कर रही है.
You may also like
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भीˈ छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमालˈ
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठा छाप होनेˈ के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां प्यार में गिर गया ससुर टच करनेˈ की हुई चुल फिर बेटे के साथ जो किया…
पोटी वाली कमोड सफेद रंग की ही क्यों होती है? लाल याˈ नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका