जयपुर। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह तेज बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आ गई और ठंडक बढ़ गई। राजधानी जयपुर, अलवर, करौली, जोधपुर, टोंक, अजमेर और उदयपुर जिलों में बारिश का असर है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह धुंध छा जाने से विजिबिलिटी भी कम हो गई।
मौसम विभाग ने गुरुवार काे 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
अरब सागर में बने चक्रवाती सिस्टम का असर प्रदेश के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बुधवार से ही दिखाई दे रहा था। बुधवार को भी कई जगह बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई थी। टोंक और आसपास के इलाकों में बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। गुरुवार सुबह छह बजे दूसरा गेट भी दो मीटर खोल दिया गया। अब दोनों गेटों से प्रति सेकेंड 24,040 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। इससे पहले बांध के गेट 21 अक्टूबर को बंद किए गए थे, लेकिन 28 अक्टूबर को फिर से पानी की निकासी शुरू करनी पड़ी थी। टोंक जिले की दूनी तहसील के घाड़ कस्बे में हुई तेज बारिश से खेतों में खड़ी सरसों की फसल जलमग्न हो गई है। इससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवाती सिस्टम का असर 31 अक्टूबर तक रहेगा। गुरुवार और शुक्रवार को कई जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
एक नवंबर से मौसम साफ रहेगा, धूप निकलेगी और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हाे जाएगी।
राजस्थान में ठंडी हवाओं के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।
You may also like

6 लोगों के लिए 'जहर' से कम नहीं आलू, Dr. विनोद की चेतावनी- 1 गलती और तेजी से बढ़ेगा शुगर-कोलेस्ट्रॉल

'ससुर नहीं, मेरे डैड...' पंकज धीर की मौत के 15 दिन बाद बहू कृतिका का छलका दर्द, कहा- अब खामोशी भारी लगती है

लोकेशन मांगने वाले मोबाइल ऐप से निजी जानकारी लीक होने का खतरा: आईआईटी दिल्ली

10 सर्टिफिकेट… इनमें से एक भी लिया तो घिसट-घिसटकर नहीं करनी होगी नौकरी, छलांग मारेगा करियर

प्रसार भारती पेश कर रहा है उज्ज्वल चटर्जी की 'तिलोत्तमा, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना से प्रेरित है फिल्म




