पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। इस चरण में कुल 122 सीटों पर मतदान होना है।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर तक संपन्न होगी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल राज्य में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी।
You may also like
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा कदम : प्याज किसानों के लिए 775 नए भंडारण घरों का निर्माण, मिलेगा सरकारी अनुदान
'वो अफरीदी और गिलक्रिस्ट से भी खतरनाक' वीरेंद्र सहवाग को लेकर आखिर किसने दिया ऐसा बयान
भारत बनाम वेस्टइंडीज : चौथे दिन का खेल समाप्त, 'क्लीन स्वीप' से महज 58 रन दूर टीम इंडिया
ट्रंप ने माना, 'इजरायली पीएम नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं'