
देहरादून। उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। निचले इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, शुक्रवार को भी तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 18 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
बाढ़ के खतरे का अंदेशा, अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने शुक्रवार को बाढ़ (11:30 तक) के अंदेशे को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में बाढ़ का खतरा होन की आशंका व्यक्त की गई है। इसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजते हुए लोगों का सचेत करने और सभी सावधानियां बरतने को कहा है।
You may also like
Jharkhand News : कतरास के जेनरल स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर खाक
सुंदरता ही नहीं सेहत में भी चार चांद लगाती हैˈ बिंदी जानिए बिंदी लगाने के 6 बड़े फायदे
Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर भारतीय टीम से बाहर, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा
यूपी युवक की प्रेगनेंसी की रिपोर्ट ने सबको चौंकाया
Political Campaign : बिहार में राहुल और तेजस्वी की मतदाता अधिकार यात्रा कल से शुरू