
मुंबई। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नमलगांव फाटा फ्लाईओवर के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर से कुचलकर छह पैदल यात्रियों की मौत हो गई है । बीड़ ग्रामीण पुलिस की टीम ने इस मामले में कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। बीड में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह छह लोग धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर से पेंडगांव में देवदर्शन के लिए जा रहे थे। तभी नमलगांव फाटा फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रहे तेजरफ्तार कंटेनर ने इन सभी को कुचल दिया और कंटेनर चालक कंटेनर को लेकर फरार हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दो घायलों को तत्काल बीड़ जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी दोनों की भी मौत हो गई। इस घटना में मृतकों की पहचान विशाल श्रीकिसन काकड़े, अमोल नामदेव गर्जे, आकाश कोलसे, पवन जगताप , किशोर टोर और एक अन्य के रुप में गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बीड़ ग्रामीण पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
You may also like
क्या दांत की कैविटी को प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा`
Air India Engine Fire Incident: बाल-बाल बची एयर इंडिया विमान के यात्रियों की जान!, दिल्ली से इंदौर जाते वक्त 30000 फिट की ऊंचाई पर इंजन में आग लगने के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिंग
चक्रधर समारोह : ओडिशी कलाकार शिवली देवता ने पुरी के जगन्नाथ स्वामी पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति दी
साप्ताहिक राशिफल 1 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक
जब अमेरिका से बिगड़े रिश्ते, 7 साल बाद चीन में मिले पीएम मोदी और जिनपिंग