जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्रतापगढ टीम ने सोमवार रात को कार्रवाई करते हुए शम्भूपुरा जिला चितौडगढ़ गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की प्रतापगढ टीम को पीडित ने शिकायत दी कि उसकी ग्राम पंचायत शम्भूपुरा में दो आराजी भूमि के कन्वर्जन की एवज में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा 95 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत मांग सत्यापन में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा अपने दलाल दिनेश वैष्णव के माध्यम से सत्यापन के दौरान परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत ग्रहण की गई एवं शेष रिश्वत राशि 55 हजार सोमवार को लेना तय हुआ। एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए उसके दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा एसीबी की कार्रवाई की भनक मिलते ही फरार हो गया। जिसकी एसीबी की तलाश कर रही है।
You may also like
IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, पंजाब के लिए जेवियर बार्टलेट का डेब्यू, कोलकाता में भी एक बदलाव
महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहनों के साथ किया विश्वासघात : नाना पटोले
झारखंड राजभवन में 'हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस' मना, राज्यपाल बोले, 'वैश्विक मानचित्र पर 'देवभूमि' की पहचान'
ईडी ने सहारा इंडिया की 1460 करोड़ की एम्बी वैली सिटी की 707 एकड़ जमीन की जब्त
सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए योग के पांच आसन