मुंबई। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के नेवासा फाटा स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। अहिल्यानगर पुलिस की टीम यहां आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अहिल्यानगर के नेवासा में मयूर फर्नीचर नामक दुकान में बीती रात करीब एक बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फर्नीचर की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जा सका। इससे दुकान में सोए एक ही परिवार के 5 लोगों की आग में जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मयूर अरुण रसाने (45), पायल मयूर रसाने (38), अंश मयूर रसाने (10), चैतन्य मयूर रसाने (7) और एक वृद्ध महिला के रुप में की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आज सुबह तक आग पर काबू पाया। पुलिस घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
You may also like
अहान पांडे और आर्यन खान को देखकर बोल रहे लोग- नए रणबीर कपूर और अयान की है ये जोड़ी, जमकर हो रही दोनों की तारीफ
घूसखोरी करते हुए रंगे हाथ राजस्थान ACB के हत्थे चढ़ा पटवारी, इस काम के लिए मोती रकम वसूलने का था प्लान
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकलˈ देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
फिर कांग्रेस की लाइन से उल्टे चले शशि थरूर, इस बार शुभांशु शुक्ला को लेकर विपक्ष को दे डाली नसीहत
हर किसी के लिए नहीं है ग्रीन टी, फायदे की जगह सेहत को हो सकते हैं नुकसान,डॉ पीयूष ने गिनाये नाम, न करें सेवन