मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक ने बारात लेकर जा रही स्विफ्ट कार में मंगलवार की दोपहर दिमनी के पास क्वारी नदी के पुल पर टक्कर मार दी। जिस वजह से कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए वहीं एक युवक की मौत हो गई। कार सवार एक बाराम में शामिल होकर अपने घर भिण्ड जा रहे थे। दिमनी थाना क्षेत्र में स्थित क्वारी नदी पुल से होकर गुजर रही एक कार में ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे कर में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिसमे ंसे एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है की कार में सवार सभी बाराती मुरैना से राठौर कॉलोनी में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस भिंड की तरफ जा रहे थे कि तभी दिमनी के पास पुल के ऊपर हादसा हो गया। इस हादसे में राघवेंद्र राठौर, प्रशांत ,अमित राठौर, विकास और आकाश घायल हुए हैं। वहीं मनोज पुत्र राकेश निवासी फूप जिला भिंड की मौत हुई है।
You may also like
40 साल की उम्र होने के बाद सभी महिलाएं पुरुषों के साथ करना चाहती है ये 5 काम लेकिन हर पुरुष नहीं दे पाता साथ
नेपाली नववर्ष पर वीडियो संदेश जारी कर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र क्या हासिल करना चाहते हैं?
कांग्रेस ने हर अवसर पर बाबा साहेब को नजरअंदाज करने का प्रयास किया: CM योगी
अजमेर में रेल फाटक टूटने से ट्रैफिक हुआ जाम! ट्रेन के गुजरने तक कार्मिक ने हाथों में थामे रखा फाटक
सिर्फ इतने दिनों में मोटी से मोटी पथरी को गला देगी ये सस्ती सी सब्जी, गठिया और बालों के लिए तो संजीवनी से कम नहीं