मेष
नया काम शुरू करने का उत्साह रहेगा। काफी अच्छे मूड में रहेंगे।घर के कार्यों में विशेष रुचि लेंगे। अधिकारी वर्ग के लोगों से प्रशन्सा मिल सकती है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का स्थानान्तरण हो सकता है। छात्रों को सफलता मिलेगी। किसी आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृषभ
कृषि कार्य से जुड़े लोग कुछ परेशान हो सकते हैं। तनाव दूर होने से मानसिक प्रसन्न रहेगी।व्यापार में अपने उत्पादों की गुणवत्ता का ध्यान रखें। जीवनसाथी की सलाह आपको से लाभ होगा।
मिथुन
ऐसे कार्यों से दूरी बनाकर रखें जिसको लेकर पूरी सूचना नहीं है। रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। धैर्य और साहस का परिचय देना होगा। बवासीर और कब्ज के रोगियों के लिये दिन शुभ नहीं है। सेहत कमजोर रहने की सम्भावना है।
कर्क
छवि काफी अच्छी हो सकती है।अपनी तरफ से लोगों की काफी मदद करेंगे।लोग नाखुश थे, वे भी आपके सामने मित्रता का हाथ बढ़ा सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
सिंह
कुशल प्रबन्धन और जिम्मेदारी लेने की प्रवृत्ति के कारण लोग काफी प्रशन्सा करेंगे। चिड़चिड़े भी हो सकते हैं।धर्म-कर्म को लेकर थोड़े लापरवाह हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।
कन्या
कार्यक्षेत्र में काम करने का मन नही करेगा। थकान का सामना करना पड़ सकता है।योग और ध्यान का सहारा लेना चाहिये। व्यवसाय में कुछ नयी नीतियों पर काम करने का प्रयास करेंगे। कुछ गम्भीर खामियाँ दिख सकती हैं। सरकारी काम में कामयाबी मिलेगी।
तुला
बौद्धिक प्रकृति के लोग सलाह लेने का प्रयास करेंगे। लापरवाही पूर्ण रवैया अपना उचित नहीं है। वैवाहिक जीवन काफी रोमान्टिक रहेगा। घर के उपकरणों को सुधरवाते रहें। आप लोगों की मनोदशा समझने में सफल होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
वृश्चिक
जिन कार्यों में आनन्द आता है, उसमें स्वयं को व्यस्त रखने का प्रयास करेंगे। दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। स्वजनों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। दूसरों के झगड़ों को सुलझाने का प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में उत्तम सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।
धनु
परिस्थितियाँ कुछ नकारात्मक सी रहेंगी। तनाव में आ सकते हैं। जो नहीं चाहते हैं उन कार्यों में भी संलग्न होना पड़ सकता है। धन से जुड़े मामलों को लेकर सावधान रहें। उधार लेन-देन काफी नुकसान दे सकता है। बिजनेस से जुड़े लोगों को ऑफिस या कारखाने आदि में सुरक्षा पर ध्यान देना होगा।
मकर
कार्यक्षेत्र में लोग अनुकूल रहेंगे। मानसिक रूप से शान्ति महसूस करेंगे। घर का माहौल काफी अच्छा रहेगा। योग और जीवनशैली जैसे विषयों को लेकर काफी जागरूक रहेंगे। गठिया रोगियों के दर्द का निवारण हो सकता है। अधिकारी अच्छा व्यवहार करेंगे।
कुंभ
काम से ज्यादा प्रबन्धन पर ध्यान होगा।व्यवसायी दुकान या शोरूम आदि में अग्नि आदि से सुरक्षा के मानकों पर ध्यान दें। यात्रा के दौरान सेहत गड़बड़ हो सकती है। सजग होकर ही काम करने होंगे।
मीन
व्यवसाय में विस्तार करने की योजना बना सकते हैं।परिजन प्रसन्न रहेंगे। नौकरीपेशा लोग घर पर आराम करने का विचार बना सकते हैं। सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिये कुछ महंगे उत्पादों पर धन निवेश कर सकते हैं।
पं सुभाष पाण्डेय
You may also like
BEL Share: इस डिफेंस PSU Stock में 8 अप्रैल को बढ़ेगी गर्मी; रक्षा मंत्रालय से ₹2210 करोड़ का मिला ऑर्डर
तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, तीन माह के बीमार बेटे की कराने गई थी झाड़-फूंक ⁃⁃
दैनिक राशिफल : करोड़पति बनने की रहा पर आ चुकी हैं ये 2 राशिया भोलेनाथ ने खुद लिख दिया इनका भाग्य
Agriculture tips: सिर्फ 6 रूपए की ये दवा से 50 साल पुराना आम का पेड़ भी गुच्छों में फलों से लद जाएगा, ऐसे करें इस्तेमाल देखें शानदार कमाल ⁃⁃
पारा@41: दिल्ली-नोएडा में समय से पहले गर्मी का प्रकोप, 14 सालों में दूसरी बार इतनी जल्दी आ गई लू, जानें कब मिलेगी राहत